MOTIVATE LIFE

जीत आपकी

एक समय की बात है किसी गॉवो ,   में एक गुफा थी जिसे लोग मौत गुफा के नाम से जानते थे |कोई भी उसके आस पास भी नहीं जाना चाहता था | और ऐसा इसलिए था क्यों की उस गुफा में आज तक जो भी गया था कभी वापस लौट कर नहीं आया | लोग उस गुफा के बारे में सोचकर डर जाते |
अब उस गुफा में लगभग ३००  लोग जा चुके थे और कोई भी लौटकर नहीं आया |उसी गाओं में एक युवक आया | और उसे इन सब बातो पर यकीन नहीं हुआ की आज  के ज़माने में ऐसा कही होता है | उसने तय किया वह उस गुफा में जाएगा | पर जैसे ही गाओं के लोगो को ये पता चला की वह युवक उस गुफा में जा रहा है |  तो सब उसके घर के पास इक्कठे हो गए और उसे समझने लगे की तुम आखिर क्यों जाना चाहते हो | अगर गए भी तो लौट कर वापस नहीं  आ पाओगे |
पर उसने उन सब लोगो की बात नहीं सुनी और अगले दिन सुवह ही वह उस गुफा की तरफ गया | और गुफा में अंदर जाते ही कुछ आगे जाने पर बहुत अँधेरा था | धीरे धीरे वह गुफा में काफी अंदर  आ गया | तभी उसके लगा कोई उसका पिच कर रहा है और किसी ने पीछे से उसे धक्का दिया | युवक  ने पीछे पाटकर देखा  तो वहां ४ आदमी खड़े थे | वो उसे बंद कर एक जगह ले गए | उसने देखा वो जगह बहुत ही अच्छी थी और सभी सुख सुविधायो से सुसज्जित थी |
उन ४ आदमियों ने उसे बतया हम सभी भी इस गुफा में आये थे | पर यहं इतनी सुभिधा देखकर यही रुक गए |
तुम्हे डरने के लिए हमने तुम्हे धक्का दिया . और वह युवक भी उसी जगह रुक गया | बाकि गाओं वालो काहां वहम और पक्का हो गया की कोई भी लौटकर नहीं आता उस गुफा से |   Motivational Stories in Hindi for Students

    Moral of the Story

इस कहानी को अगर हम अपनी ज़िंदगी में देखंगे की जयदतर कोई भी नया काम शुरू करने पर लोग हम्हे तरह तरह से डराते हैं | की इस काम को करोगे तो ऐसा होगा वैसा होगा हम पहले भी इसे कर चुके है . जैसे अगर हमे नया बिज़नेस स्टार्ट करना है , हम अपने idea  को किसी के साथ discuss करते हैं , तो पहले तो वही सुनने को मिलेगा ऐसे कोई बिज़नेस नहीं होता  .  तो या हो हम बाकि गाओं वालो की तरह डर कर रह जाते हैं |  और ज़िंदगी जैसे चल रही थी वैसे ही चलती रहती है | या उस युवक की तरह डर से जीत जाते हैं और उस काम को कर लेते हैं फैसला हमेशा हमको ही लेना होता हैं

Motivational stori

Daroga singh

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता।

इस दुनिया में कोई ऐसा मुक़ाम या मंज़िल ऐसी नहीं है जो इंसान की पहुँच से दूर हो। बिल गेट्स, स्टीव जॉव, माइकल जैक्सन, सचिन तेंदुलकर, नेल्सन मंडेला आदि जितने भी सफ़ल और इतिहास बदलने वाले लोग इस दुनियाँ में हुए है, क्या आप जानते है कि इन सभी लोगो की सफ़लता का राज़ क्या है? ये सभी अलग-अलग जगहों से आकर अलग-अलग क्षेत्र में सफ़लता के नए शीर्ष स्थापित करने वाले लोग है। लेकिन इन सभी की सफ़लता के पीछे एक ही कारण रहा है, और वो ये है कि इन सभी व्यक्तियों ने कभी ये नहीं सोचा कि “मैं ये काम नहीं कर सकता।” बल्कि इन्होंने अपने मन मे ये सोच लिया था कि “इसे सिर्फ़ मैं ही कर सकता हूँ। “और “मेरा इस दुनियाँ में जन्म ही इस काम को करने के लिए हुआ है।” इनके इसी विश्वास ने इन्हें दुनियाँ के सबसे सफ़ल व्यक्तियों में से एक बना दिया और इन्होंने इसी सोच और ताकत के दम पर पूरी दुनियाँ में एक बार फिर से इस सच को साबित कर दिया कि इंसान जो भी चाहे कर सकता है, बस जरूरत है एक दृढ़ सोच की और कभी ना टूटने वाले हौसलें की।

तो दोस्तों अगर आपने भी कुछ मुक़ाम या लक्ष्य अपनी ज़िंदगी के लिए बनाया है तो बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी की सुने उस लक्ष्य को, उस मुक़ाम को हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से जुट जाइये और अपने मन मे ये निश्चय कर लीजिए कि जब तक मैं इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता तब तक मैं किसी के रोकने से भी नहीं रुकूँगा।


इसी क्रम में दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये है B

  Motivational THOUGHT

कुछ भी मुक़ाम हासिल करने के लिए आपको सिर्फ़ दो चीज़ें ही चाहिए, पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला। फिर भी संघर्ष के रास्ते मे जब आपका हौसला टूटने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित कर सके। इसीलिए आज हम यहाँ आपको सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मूलमंत्रो को बताने वाले है जिन्हें आप अपने मुश्किल समय मे अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।


बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिन्दीदोस्तो आज हम आपके लिए बेस्ट Hindi Motivational Quotes लेकर आये है जिसे पढ़कर आप अपने मंज़िल के रास्ते को आसान और सुगम बना सकते है।

पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या ना हो और कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान ना हो। मंजिले चाहे कितनी भी ऊँची क्यों ना हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते है। — DAROGA SINGH


आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।

सपने धूमिल है तो क्या हुआ कभी तो सच्चे होंगे, वक्त बुरें है तो क्या हुआ कभी तो अच्छे होगे ही

Good Motivational Thoughts in Hindi

अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है तो खुद से दोस्ती करना सीखो

Life Motivational Thoughts in Hindi

बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है, लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।

जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है तब तक ये असंभव ही लगता है।

Motivational Life Thoughts in Hindi

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

Hindi Motivational Quotes Life

आप समुद्र को किनारे बैठकर पानी की लहरों को देखते हुए नहीं पार कर सकतेए

Hindi Motivational Suvichar with Images

आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।

अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।

सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो ।

Hindi Motivational Quotes

अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।

आप जो आज करते है वो आपका कल निर्धारित करता है।

मैं अक्सर तस्वीरों को सफ़ेद छोड़ देता हूँ, शायद इन्हें रंगों का इंतज़ार है   DAROGA SINGH

Best Hindi Quotes Images

हम कई बार असफ़ल हो सकते है लेकिन हार नहीं सकते।

सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।

Hindi Quotes Best Images

हर बन्द रास्ते के बाद एक नया रास्ता खुलता है।

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है, वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुँच पाते है।

Hindi Motivational Quotes

एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है। DAROGA SINGH

लोग जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं लेते उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है |  THAKUR DAROGA SINGH

Hindi Quote Photos

अगर आप सोचते है कि आप इसे कर सकते है तो निश्चित रूप से आप इसे कर सकते है।

आप उस व्यक्ति को कभी नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता हो।

सबकुछ मिला है हमको लेकिन सब्र नहीं है, बरसों की सोचते है और पल की ख़बर नही है।

Motivational Thoughts Images in Hindi

अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे हासिल करनें का पहला क़दम है।

ज़िन्दगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए।

Life Quotation in Hindi

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो, भीड़ साहस तो देती है लेकिन आपकी पहचान छीन लेती है।

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता है, ये वो दौलत है जो कि पाया जाता है कमाया नहीं जाता।

Hindi Quotes Motivational Quotes

अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन यह भी सत्य है कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।

Great Motivationa Quotes} in Hindi

Motivational Thoughts in Hindi

कुछ भी मुक़ाम हासिल करने के लिए आपको सिर्फ़ दो चीज़ें ही चाहिए, पहला तो दृढ़ निश्चय और दूसरा कभी ना टूटने वाला हौसला। फिर भी संघर्ष के रास्ते मे जब आपका हौसला टूटने लगे तो उस समय किसी ऐसे की जरूरत होती है जो कि आपको एक बार फिर से उठकर खड़े होने के लिए प्रेरित कर सके। इसीलिए आज हम यहाँ आपको सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए सफलता के कुछ ऐसे मूलमंत्रो को बताने वाले है जिन्हें आप अपने मुश्किल समय मे अपनी ताकत बना कर खुद को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकते है।

बेस्ट मोटिवेशनल विचार : यहाँ हम आपको सफ़ल और महान लोगो द्वारा दिये गए कुछ सफलता के मूलमंत्रो को बताएंगे।

लक्ष्य वो है जो आपके लिए सही है इसके लिए अपना शत प्रतिशत दीजिये और कल के बीज बो दीजीये । DAROGA SINGH

आगे बढ़ने के लिए हमे खुद को चीजों का चुनाव करना पड़ता है | — DAROGA SINGH

जितने का मज़ा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

जिसने अपनी इच्छाओं पर काबू पा लिया उस व्यक्ति ने समझो अपने दुखों पर काबू पा लिया 

DAROGA SINGH

Motivational Hindi Thoughts

हर सफलता की शुरुआत “मैं कर सकता हूँ।” से होती है।

अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।

हँसते रहा करो दोस्तों चिंता करने के लिए बुढापा तो आएगा ही।

Happy Motivational Quotes in Hindi

घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।

हमेशा अपने हौसलें आसमान में और पैर को ज़मीन पर रखो।

अलमारी से निकले बचपन के खिलौने मुझे उदास देखकर बोले तुम्हे ही शौक था बड़े होने का। DAROGA SINGH

New Hindi Quotes

अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते।

दूसरों को देखने के बज़ाय आप खुद वो काम करने की कोशिश करें, जिससे कि दूसरे आप को देखें।

थोड़ा सा छुप- छूप कर अपने लिए भी जी लिया करो, कोई नहीं कहेगा थक गए हो आराम कर लो।

Motivational Work Thoughts in Hindi

डर से जीतने का एक है तरीका है, इसे ख़त्म कर दो। DAROGA SINGH

हँसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्बाद हुआ दिन है।

Hindi Happy Thoughts Images

किसी को हराना बेहद आसान है लेकिन किसी से जितना बेहद कठिन काम है।

आपका सबसे बड़ा शिक्षक आपकी आखिरी गलती है।

ज्यादा नहीं बस इतने साफल हो जाओ की अपने माता-पिता की हर ख़्वाहिश पूरी कर सको। DAROGA SINGH

Motivational Hindi Quote

सपने सच हो इसके लिए उन्हें देखना जरूरी है।

लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है

देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा। — DAROGA SINGH

Hindi Quotes Images

अपने उद्देश्य में ईमानदारी से लगे रहना ही सफ़लता का सबसे बड़ा रहस्य है।

मैदान में हारा हुआ व्यक्ति तो जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ व्यक्ति कभीं नहीं जीत सकता।

दुनियाँ की सबसे ख़तरनाक नदी है भावना, सब इसमें बह जाते है।

Motivational Quote Photos in Hindi

जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

Motivational Thoughts Images in Hindi

मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं, और जो दिल से दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं। DAROGA SINGH

Hindi Quotes Thoughts

ख़ुशी आपके Attitude पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उस पर नहीं।

वक्त और रिश्तों ने सिखा दी होशियारी, वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे। DAROGA SINGH

Hindi Quotes Thougths Images

खरीद पाऊं खुशियाँ उदास चेहरों के लिए, मेरे क़िरदार का मोल बस इतना कर दे ए-खुदा।

DAROGA SINGH

Motivational Hindi Quotes Photos

दिल में बुराई रखने से बेहतर है कि नाराज़गी ज़ाहिर कर दीजिए। DAROGA SINGH

फोटो लेने के लिए अच्छे कपड़े नहीं बस मुस्कुराहट अच्छी होनी चाहिए। DAROGA SINGH

Motivational Hindi Quote

अपनापन, परवाह, आदर और समय ये वो दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते है। DAROGA SINGH

Motivational Quotes in Hindi Quotes

अगर आपके पास मुसीबतों से लड़ने की ताकद है, तो आप जीत जाओगे। आप जीतते हैं तो आप लीड कर सकते हो, लेकिन अगर आप हारते हो तो आप मार्गदर्शन जरूर कर सकते है। – DAROGA SINGH

Additional Reading:-

Final words:

दोस्तो यहाँ पर बताये गए सभी Hindi Motivational Quotes, प्रेरणादायक बाते सिर्फ़ आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है। लेकिन सही मायने में सफलता हासिल करने के लिए आगे आपको खुद ही बढ़ना होगा। ये सभी बातें तभी सार्थक सिद्ध होंगी जब आप अपने जीवन मे कोई बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए खुद को बाध्य करेंगे। हम सभी का हमेशा अपने जीवन मे कुछ ना कुछ लक्ष्य अवश्य होना चाहिए क्योंकि लक्ष्यहीन जीवन का कोई अर्थ नहीं है। आशा करते है कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी प्रेरणादायक विचार और मोटिवेशनल कोट्स काफ़ी पसंद आये होंगे। इनमें से जो कोट्स आपको सबसे ज़्यादा पसंद आये है उनके बारें में कॉमेंट्स में जरूर बताएं। इसके साथ ही इन्हें फ़ेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करें।

Also Read:

  • 103
  • 33
  • 136Shares

RELATED TOPICS:BEST OF HINDI THOUGHTSMOTIVATIONAL QUOTES IN HINDIQUOTATION IN HINDITHOUGHTS IN HINDITHOUGHTS IN HINDI FOR STUDENTSबेस्ट मोटिवेशनल क्वोट्समोटिवेशनल हिन्दी विचारसर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक सुविचारUP NEXTBest Inspiring OSHO Quotes That Will Help to Guide In Your Life or Love {Solved}DON’T MISSTop 110+ Be Yourself Quotes To Motivate Yourself from The World LeadersADVERTISEMENT

YOU MAY LIKE

  • Heart Touching Hindi Love Quotes | दिल छूने वाले हिंदी लव कोट्स..!
  • Best Quotes in Hindi | बेस्ट कोट्स हिन्दी में, जो आपके सोचने का नजरिया बदल देंगे।
  • Good Morning Thoughts in Hindi Status for WhatsApp & Facebook

7 COMMENTS